दिल्ली में किसी भी प्रकार से अगर आपको ट्रैफ़िक चलान किया गया हैं तो आपको चलान को निपटारा करने के लिए एक और नया मौक़ा दिया गया हैं.

 

दिल्ली के लीगल सर्विस अथॉरिटी और दिल्ली पुलिस एक साथ मिलकर कल रविवार को पूरे दिल्ली में 33 जगहों पर लोक अदालत का व्यवस्था किया गया है. सारे पेंडिंग ट्रैफिक चालान वाले लोगों को यहां बुलाया गया है.

Image

दिल्ली में पहली बार है जब अदालत के कैंपस से हटाकर बाहर के पब्लिक प्लेस पर लोक अदालत लगाया गया है राष्ट्रीय अधिकतम लोगों को इस मामले का निपटारा करने में लाभ मिले.

 

 वह 35 जगह जहां पर लोक अदालत लगेंगे उसकी लिस्ट ऑफ नीचे देख सकते हैं.

Image

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment