दिल्ली, अमेरिका और यूरोप की तर्ज पर फूड ट्रक पालिसी की शुरुआत करने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा। सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और नए रोजगार सृजित करने के साथ ही हमारा फोकस अपने ऐतिहासिक शहर को नई पहचान देना भी है।

जिसके तहत हम मौजूदा बा•ाारों का पुनर्विकास करने, फ़ूड हबों का पुनर्विकास करने, दिल्ली में फ़ूड ट्रक मार्केट की शुरुआत करने जैसे कई आइडियाज पर काम कर रहे है। इससे न केवल अर्थव्यवस्था को लाभ होगा और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। इसके साथ ही दिल्ली तथा दिल्ली के बाहर के लोगों को यहां घूमने-फिरने, खरीददारी करने आदि का एक शानदार अनुभव भी प्रदान होगा।

 

दिल्ली में रात्रि की अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने का काम करेंगे फूड ट्रक बाजार उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि फ़ूड ट्रक पॉलिसी के तहत पहले फेज में विभिन्न एजेंसियों को उन जगहों की पहचान करने के लिए कहा गया है, जहां शहर में लोगों को एक बेहतर नाइटलाइफ़ अनुभव प्रदान करने के लिए फ़ूड ट्रक बार बनाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि ये बाजार दिल्ली में अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने का काम करेंगे।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment