दिल्ली सरकार ने बुधवार को पेट्रोल पर लगने वाले वैट (VAT) में कमी का फैसला किया था। पेट्रोल पर VAT को 30% से घटाकर 19.40% कर दिया है जो आज से लागू हो गया। इससे पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 8.56 रुपये की कमी आई है। इससे दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब नोएडा से कम हो गई है। दिल्ली में इसकी कीमत अब 95.41 रुपये रह गई है जबकि नोएडा में यह 95.51 रुपये लीटर मिल रहा है। हालांकि दिल्ली सरकार ने डीजल पर वैट में कोई कमी नहीं की है। डीजल तो पहले ही नोएडा के मुकाबले सस्ता था। दिल्ली में डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है जबकि नोएडा में इसकी कीमत 87.01 रुपये है।

 

इससे पहले केंद्र सरकार ने बीते 4 नवंबर से दोनों ईंधनों पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty Cut) में कटौती की घोषणा की थी। केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल पर 10 रुपये की कटौती की थी। इस फैसले के बाद दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर पेट्रोल का दाम (Petrol Price) प्रति लीटर 6.07 रुपये घटा था जबकि डीजल की कीमत 11.75 रुपये घटी थी। उसके बाद से अब तक 27 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश भी वैट में कटौती करके ग्राहकों को राहत दे चुके हैं।

 

8.15 रुपये महंगा हुआ था पेट्रोल
बीते सितंबर महीने की 28 तारीख को पेट्रोल जहां 20 पैसे महंगा हुआ था वहीं डीजल भी 25 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। दरअसल, सितंबर के अंतिम दिनों से जो पेट्रोल की कीमतें बढ़नी शुरू हुईं, वह पिछले कुछ दिनों से थमी हुई हैं। ये कीमतें केंद्र सरकार की तरफ से उत्पाद शुल्क कटौती और फिर राज्यों की तरफ से वैट कटौती के बाद नहीं बदली हैं। पेट्रोल की कीमतों में देखें तो इस कटौती से पहले पेट्रोल करीब 8.15 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका था। हालांकि बीते सात नवंबर से इसके दाम स्थिर हैं।

 

9.45 रुपये महंगा हुआ था डीजल
पिछले महीने पेट्रोल के मुकाबले डीजल का बाजार (Diesel Market) ज्यादा तेज हुआ था। कारोबारी लिहाज से देखें तो पेट्रोल के मुकाबले डीजल बनाना (Manufacturing of Diesel) महंगा पड़ता है। लेकिन भारत के खुले बाजार (Retail Market) में पेट्रोल महंगा बिकता है और डीजल सस्ता बिकता है। बीते 24 सितंबर से यहां जो डीजल में आग लगनी शुरू हुई वह उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद रुकी। 24 सितंबर से मोदी सरकार के फैसले तक डीजल करीब 9.45 रुपये महंगा हो गया था।

 

आइए जानें आज आपके शहर में क्या हैं पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली 95.41 86.67
मुंबई 109.98 94.14
चेन्नै 101.40 91.43
कोलकाता 104.67 89.79
भोपाल 107.56 90.87
रांची 98.52 91.56
बेंगलुरु 100.58 85.01
पटना 105.92 91.09
चंडीगढ़ 94.23 80.90
लखनऊ 95.28 86.80
नोएडा 95.51 87.01

(स्रोत- IOC SMS)

 

 

सस्ता ही हो रहा है कच्चा तेल

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) से बाजार में कुछ ज्यादा ही दहशत है। तभी तो बुधवार को भी कच्चे तेल का बाजार टूटा। देखा जाए तो पिछले शुक्रवार से ही इस बाजार में गिरावट का रूख चल रहा है। अमेरिकी बाजार में कल कारोबार की समाप्ति पर डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI Crude) और 61 सेंट गिर कर 65.57 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। कल ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) की कीमत भी 36 सेंट घट कर 68.87 डॉलर प्रति बैरल रही।

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com