दिल्ली को मिली 730 मीट्रिक टन ऑक्सीजन

दिल्ली को प्रतिदिन 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत है, कल पहली बार दिल्ली को 730 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिली है… लेकिन 1 दिन 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन से काम नहीं चलेगा, जब तक कोरोना के मामले कम नहीं हो जाते, मुख्यमंत्री ने बताया की हमें प्रतिदिन 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन चाहिए। गर 700 MT Oxygen रोजाना आ जाती है तो हम 9000-9500 Oxygen Beds तैयार कर सकते है। अगर दिल्ली को समुचित Oxygen मिल गयी तो मैं यकीन दिलाता हूँ दिल्ली में Oxygen की कमी से किसी की मौत नहीं होने देंगे

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया

जब दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी थी तो बहुत से अस्पतालों ने बेड की संख्या कम कर दी थी। सभी अस्पतालों से निवेदन है कि वे अपने बेड की संख्या बढ़ा लें और पहले जितने बेड थे, उतने बेड उपलब्ध कराएं। उम्मीद करते हैं कि अब हमें प्रतिदिन 700 टन ऑक्सीजन मिलेगी

वैक्सीन पर जोर

दिल्ली में हम 35,74,000 वैक्सीन डोज़ दे चुके हैं। लगभग 28 लाख लोगों ने पहली डोज़ ली है, इनमें से 7,76,000 लोगों ने दोनों डोज़ ली हैं। 18-45 आयु वर्ग में 3 दिन के अंदर दिल्ली में लगभग 1,30,000 लोगों को वैक्सीन लगी है। दिल्ली में 18 से 45 के बीच की उम्र वाले 1,30,000 लोगों को 3 दिन में वैक्सीन लग चुकी है। मगर अभी वैक्सीन की कमी है। अगर हमें वैक्सीन की समुचित सप्लाई मिल जाए तो 3 महीने में सबको वैक्सीन लग जाएगी। हम बहुत सारे सेंटर खोल देंगे।

Leave a comment