दिल्ली में अब DTC और क्लस्टर बसों में ई-टिकटिंग एप से टिकट लेने पर मिलेगा 10 फीसदी छूट

दिल्ली में अब DTC और क्लस्टर बसों में दिल्ली सरकार के ई-टिकटिंग एप से टिकट बुक करने पर यात्रियों को किराये में 10 फीसदी की छूट मिलेगी। इस ई-टिकटिंग एप का नाम ” वन दिल्ली’ एप ” हैं। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए ई-टिकटिंग का प्रस्ताव किया गया था।

ई-टिकटिंग एप की महत्वपूर्ण जानकारियां

इस ई-टिकटिंग एप पर टिकट के अलावा बसों के आने का अनुमानित समय और इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने वाले चार्जिंग स्टेशन सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां मिलती हैं। ई-टिकटिंग एप हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में उपलब्ध है।

ई-टिकटिंग एप का नाम –  वन दिल्ली’ एप

6750 बसें, 49 लाख यात्री

दिल्ली में DTC और क्लस्टर बसों को मिलाकर लगभग 6750 बसें हैं, इन बसो में 49 लाख यात्री रोज़ाना यात्रा करते हैं। अब ई-टिकटिंग को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार ने किराए में 10 फीसदी छूट का प्रस्ताव रखा है।

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल [email protected] पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.

Leave a comment