दिल्ली में पिछले 24 घंटे के कोरोनावायरस के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं नए आंकड़ों के अनुसार 150 नए संक्रमण के मामले मिले हैं वही 2 लोगों के देहांत होने की पुष्टि भी की गई है दिल्ली सरकार के द्वारा दिए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 158 लोग पिछले 24 घंटे में रिकवरी हुए हैं.

 

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 56902 टेस्ट किए गए हैं और इसमें पॉजिटिविटी रेट महज 0.26% रह गई है. नए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में इम्यूनिटी कोरोनावायरस को लेकर अब लगभग 60% तक लोगों में पहुंच चुकी हैं जो कि एक सुखद खबर है.

Image

14 फरवरी के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में कुल मिलाकर अब महज 687 कंटेनमेंट जोन रह गए हैं वहीं 129 टेलीफोन कॉल कंट्रोल रूम को मिला और अब पूरे दिल्ली में एक्टिव मामले केवल 1031 रह गए हैं.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment