दिल्ली में शुरू हुआ आज से जहां वोट वहां वैक्सीनेशन ‘अभियान

दिल्ली में सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘जहां वोट वहां वैक्सीनेशन’ अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत दिल्ली में 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को वैक्सीन वहीं लगेगा जहां उन्होंने वोट डाला है। केजरीवाल ने एलान किया कि अब दिल्ली में पोलिंग स्टेशन पर ही वैक्सीनेशन केंद्र होगा।

दिल्ली में 57 लाख लोग 45 साल से अधिक उम्र हैं। इसमें वैक्सीन की पहली डोज 27 लाख लोगों को लग चुकी है। बाकी के 30 लाख लोगों को वैक्सीन लगाया जायेगा। ‘जहां वोट वहां वैक्सीनेशन’ अभियान के तहत चार हफ्ते के अंदर दिल्ली में 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को वैक्सीन लगा दिया जाएगा। दिल्ली में हर हफ्ते 70-70 वार्ड में ‘जहां वोट वहां वैक्सीनेशन’ अभियान चलाया जाएगा।

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल [email protected] पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.

Leave a comment