दिल्ली में आज हो सकती है हल्की बारिश

दिल्ली में अगले 24 घंटे में भी तेज हवा चलने के साथ- साथ हल्की बारिश होने से गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं। प्रादेशिक मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को राजधानी में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन अधिक 40.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन कम 25. 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

पिछले 24 घंटों में ये था दिल्ली के विभिन्न इलाकों क तापमान

पिछले 24 घंटों में हवा में नमी का अधिकतम स्तर 77 फीसदी और न्यूनतम 33 फीसदी रहा। दिल्ली के विभिन्न इलाकों में भी पारा 40 के पार दर्ज किया गया है। इस कड़ी में सबसे अधिक अधिक पारा पीतमपुरा में 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पालम में 40.2, लोदी रोड में 39.8, आया नगर में 40.2, गुरुग्राम में 41.2, जफरपुर में 40.7, नरेला में 40.7 और नोएडा में 40.9 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

अगले दो दिनों तक दिल्ली में तेज हवा और बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों तक दिल्ली में तेज हवा चलने के साथ हल्की बारिश की संभावना है। इसके बाद 30 जून तक राहत मिलने के आसार नहीं हैं। एक दिन पहले ही मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि उत्तरी भारत में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व चंडीगढ़ के विभिन्न इलाकों में मानसून की पहली बारिश जुलाई में हो सकती है

Leave a comment