दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार सुबह 7.30 बजे के करीब दर्जन भर वाहन धुंध के कारण आपस में टकरा गए। मसूरी थाना क्षेत्र में चितौड़ा नूरपुर के सामने हुए हादसों में किसी के हताहत की सूचना नहीं है। कुछ लोगों को मामूली चोटें आई है। पुलिस ने वाहनों को सड़क से हटाकर किनारे करा दिया है।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। शुक्रवार सुबह में धुंध के चलते यमुना एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर भी भीषण हादसे हुए। यमुना एक्स्प्रेसवे पर हुए हादसे में पांच लोगों की मौ””त हो गई।


दिल्ली-एसनीआर गुरुवार शाम से ही जहरीले धुंध की चादर में लिपटा हुआ है और इसमें बढ़ोतरी कर दी दिवाली के पटाखों ने। पटाखों के धुएं के चलते कई इलाकों में तो दृष्यता इतनी घट गई लोगों को कुछ दूर की ही चीजें नहीं दिख रही थीं। यही कारण है कि आज सुबह तीन हादसे धुंध के चलते हुए हैं।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment