5 km ले जाने के लिए लिये 6000 रूपए

दिल्ली में फिर एक ऐसा केस देखने को मिला जहाँ एक बीमार कोविद पेशेंट को एम्बुलेंस में 5km की दुरी पार करवाने के लिए एक एम्बुलेंस उस बीमार व्यक्ति से 6000 रुपए लिए। पर मोके पर ही पीएस भारत नगर के अलर्ट स्टाफ ने एम्बुलेंस चालक को दबोच लिया, जो उस कोविद मरीजों पर अत्याचार कर रहा था। खबर के हिसाब से ड्राइवर का नाम मनमोहन बताया जा रहा है जो की कोविद मरीज को दीप चंद हस्पताल लेकर जा रहा था।

पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

हलाकि दिल्ली पुलिस ने ऐसे फ्रॉड से बचने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किआ है आप किसी भी ऐसे तरह के फ्रॉड के शिकार हुए है चाहे वह एम्बुलेंस ड्राइवर की हो , कोविद दवाइयों , ऑक्सीजन सिलिंडर हॉस्पिटल या बेड से सम्बंधित हो तो तुरंत आप इस दिल्ली पुलिस हेल्पलाइन 011-23469900 पर काल कर सकते है , जिसमें छूटी हुई श्रेणियों में लोगों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाया गया है।

Leave a comment