धीरे-धीरे अनलॉक की तरफ बढ़ेंगे

दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि लोगों की राय के मुताबिक हम एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन को और बढ़ा रहे हैं। अब 31 मई तक पाबंदियां जारी रहेंगी। अगर केसों में कमी आती है तो हम एक जून से धीरे-धीरे अनलॉक की तरफ बढ़ेंगे। केजरीवाल ने कहा दिल्ली में लॉकडाउन 31 मई की सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। अगर केस घटने का सिलसिला इसी तरह जारी रहा, तो 31 मई से अनलॉक की प्रक्रिया चालू करेंगे।

कोरोना में कमी

आज कोरोना की ये वेव कमजोर होती नजर आ रही है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में संक्रमण दर 2.5% के भी नीचे चली गई है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1,600 केस आए हैं।

तीसरे लहर की तैयारी

संभावना है कि अगर सभी को टीका लगाया जाता है तो तीसरी लहर नहीं आएगी। हम जल्द से जल्द सभी को टीका लगाने की योजना बना रहे हैं। मैं टीकों को लेकर घरेलू और विदेशी कंपनियों से बातचीत कर रहा हूं। हम अपने बजट से खर्च करने को तैयार हैं।

Leave a comment