दिल्ली में कोरोना का ग्राफ हुआ काम

दिल्ली में कोरोना के केस अब कम हो रहे हैं, आप सबके सहयोग से लॉकडाउन सफल रहा। हमने पिछले दिनों में ऑक्सीजन के बहुत बेड बढ़ाए हैं। अब दिल्ली में ICU और ऑक्सीजन बेड की कमी नहीं है।

वैक्सीन की कमी पर केजरीवाल

अभी, हम हर दिन 1.25 लाख खुराक दे रहे हैं। हम जल्द ही हर दिन 3 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण शुरू करेंगे। हमारा लक्ष्य अगले 3 महीनों के भीतर दिल्ली के सभी निवासियों का टीकाकरण करना है। लेकिन हम टीका की कमी का सामना कर रहे हैं। हम स्टॉक के साथ रह गए हैं जो केवल कुछ दिनों तक चलेगा। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में रोज सवा लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लग रही है। आने वाले दिनों में इसे बढ़ा तीन लाख रोजाना किया जाएगा।

सभी कम्पनियों को मिले वैक्सीन बनाने का फार्मूला

दिल्ली में हमारे पास अब कुछ दिन की वैक्सीन ​बची है और ये समस्या देशव्यापी है। आज केवल दो कंपनियां वैक्सीन बना रही हैं और दोनों मिलकर महीने में केवल 6-7 करोड़ वैक्सीन बनाती हैं। इस तरह तो देश के हर व्यक्ति को वैक्सीन लगाने में हमें दो साल से ज़्यादा लग जाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि वैक्सीन की कमी को दूर करना है तो सभी कंपनियों को वैक्सीन का फॉर्म्युला मिले। अगर सब कंपनियां वैक्सीन बनाएंगी तो ज्यादा उत्पादन होगा और वैक्सीन की कमी नहीं होगी।

Leave a comment