दिल्ली में कोरोना पुरा बेक़ाबू.

दिल्ली में कोरोनावायरस स्थिति और गंभीर हो गई है और एक और नई रिपोर्ट सामने आई है जिसके बाद से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि दिल्ली में अब कोरोनावायरस की स्थिति किस प्रकार से और बेकाबू हो सकती है या मानो तो हो रही है.

 

जाँच कपैसिटी ख़त्म.

विश्वसनीय सूत्र और एचटी मीडिया के रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब सैंपल कलेक्शन को लेकर कैपेसिटी से ज्यादा रिक्वेस्ट हो रहे हैं जिसके वजह से अब दिल्ली में और सैंपल कलेक्ट करने के लिए संसाधन नहीं बचे हैं. इसका नतीजा यह हो रहा है कि होम कलेक्शन को कई लैब अब रिजेक्ट कर रहे हैं और जो सैंपल कलेक्ट किए जा चुके हैं उनकी भी रिपोर्ट में देरी हो रही है.

 

HT मीडिया की रिपोर्ट.

https://www.hindustantimes.com/cities/delhi-news/delhi-covid-19-testing-labs-at-capacity-home-collections-hit-101618256546274.html

 

बढ़ रहा हैं ज़रूरत.

दिल्ली में कोरोना लगातार बढ़ रहा है और उसके फलस्वरुप कैपेसिटी भी बढ़ाई जा रही है लेकिन अभी जरूरत के बात करें तो जरूरत के मुताबिक कैपेसिटी अभि कम है या यह कहें तो कैपेसिटी से ज्यादा लोगों की रिक्वेस्ट हो चुकी है.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment