कई मरीज नही हो पा रहे अस्पतालों में भर्ती

राजधानी में पोस्ट कोविड समस्याओं के इलाज के लिए मरीजों को सरकारी अस्पतालों में दाखिला नहीं मिल रहा है। कोविड विशेष होने का हवाला देकर अस्पताल रोगियों को भर्ती नहीं कर रहे हैं। मजबूरी में लोगों को बड़े निजी अस्पतालों में भर्ती होना पड़ रहा है, जहां इलाज में काफी पैसा खर्च हो रहा है।

तीन बड़े सरकारी अस्पतालों में 65 फीसदी आईसीयू बेड खाली

सरकार के तीन बड़े अस्पताल लोकनायक, जीटीबी और राजीव गांधी अस्पताल में 65 फीसदी आईसीयू बेड खाली हैं। हालांकि, यह तीनों ही अस्पताल ही कोविड विशेष हैं।

सांस लेने मे दिक्कत

दिल्ली में पिछले दो महीने में करीब तीन लाख लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें से कुछ मरीज ऐसे भी हैं, जिन्हें स्वस्थ होने के बाद सांस लेने में परेशानी समेत अन्य कई प्रकार की गंभीर समस्याएं भी हो रही हैं। जब यह मरीज अस्पतालों में जाते हैं तो इन्हें भर्ती नहीं किया जाता।

Leave a comment