दिल्ली में गाड़ी रखने वाले वाहन मालिकों के लिए नई समस्याएं सामने आने लग गई हैं. लगातार यातायात पुलिस विभाग के पास नई शिकायतों का जमवाड़ा लगते जा रहा है जिसमें मुख्य रूप से गलत रूप से काटे गए चालान हैं.

कई लोगों की शिकायत है कि उनकी गाड़ी पार्किंग में थी और उनका चालान कट गया है. इतना ही नहीं एक व्यक्ति जिसकी गाड़ी लखनऊ में थी उसका भी चालान दिल्ली में कट गया तो उस व्यक्ति ने तुरंत ट्विटर के माध्यम से दिल्ली पुलिस को यातायात विभाग तक सूचना भेजा.

एक व्यक्ति किसका गाड़ी कई सालों से कानपुर में बंद पड़ा है उसकी भी चालान दिल्ली पुलिस के यातायात विभाग ने काट दिया.

दिल्ली पुलिस का इस बाबत कहना है कि चालान सही काटे गए हैं जबकि गड़बड़ी गाड़ियों में लगे फर्जी नंबर प्लेट की है. अब इस बाबत जब लगातार शिकायत मिलने शुरू हो गई है तब इसको लेकर नए प्लान बनाए जा रहे हैं और पूरे दिल्ली में नए अभियान चलाए जाएंगे.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment