अगर आप दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को अभी तक चालान की फीस का भुगतान नहीं कर पाए है तो अब आपकी मुश्किल आसान हो जाएगी दरअसल अब 10 अप्रैल से दिल्ली पुलिस द्वारा स्थापित काउंटरों पर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से चलान भरा जा सकता है। इससे पहले ऑनलाइन भुगतान करने के लिए लम्बी लाइन होती थी या सर्वर में तकनिकी गड़बड़ी के कारन लोग चलान नहीं भर पाते थे । अब लंबित चालान से बकाया जमा करने की एक नई प्रणाली शुरू कर दी गयी है, विभाग ने अब चालान भुगतान करने के लिए एक स्पेशल कैश काउंटर बनाया है , जो की हर छेत्र में होगा और शनिवार और रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे के बीच तक लोग भुगतान कर पाएंगे।

 

*इन जगह पर करे भुगतान*

लंबित चालान के साथ कई लोग वेबसाइट ग्लिट्स के कारण ऑनलाइन भुगतान प्रणाली के माध्यम से अपने जुर्माना का भुगतान करने में लोगो को काफी दिक्कत हो रही थी। अब नए भुगतान मोड के तहत, लोग पुलिस द्वारा स्थापित काउंटरों पर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अपने चालान का भुगतान कर सकेंगे।

 

*लोगों की समस्या को देखते हुए लागु किया नया सिस्टम*

पुलिस के मुताबिक ऑनलाइन चालान राशि का भुगतान करते समय लोगों को होने वाली समस्याओं से अवगत हैं। सर्वर गेटवे के दुर्घटनाग्रस्त होने और भुगतान विफल होने की शिकायतें मिलीती थी। हर कोई इस लंबित चालान मुद्दे से छुटकारा पाना चाहता है, यही कारण है कि नया सिस्टम लांच हुआ है जिसमे अब १० अप्रैल से हर शनिवार और रविवार सुबह १० बजे से शाम के ६ बजे तक अब्ब चालान का भुगतान कर सकते है।

Leave a comment