दिल्ली में नाइट कर्फ़्यू से कोई फ़ायदा नही:

दिल्ली में आज से लगने वाले नाइट कर्फ्यू पर भारतीय व्यापार संघ की ओर से प्रतिक्रिया आई है। दिल्ली में रात्रि कर्फ्यू लगाने के दिल्ली सरकार के फैसले पर भारतीय व्यापारी संघ ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि, “इसमें कोई दो राय नहीं है की कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोका जाना बेहद जरूरी है, लेकिन नाइट कर्फ्यू लगाने से कोविड में कोई रोकथाम होगी ऐसा संभवत: होगा नहीं।”

 

केवल ज़रूरी को मंज़ूरी:

आपको बता दें किकोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में आज से नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है जिसके लिए दिल्ली सरकार ने गाइडलाइन भी जारी कर दी है। इस कर्फ्यू में जरूरी सेवाओं के अतिरिक्त किसी भी वाहन की आवाजाही को मनाही है।

इस कर्फ्यू में 30 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लोगों की आवाजाही पर तमाम तरह के रोक लगाए गए हैं।

Leave a comment