दिल्ली में बढ़ा लॉक डाउन 

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों को लेकर दिल्ली सरकार में सीएम केजरीवाल ने आज प्रेस वार्ता कर लोग डाउन की अवधि को एक हफ़्ते और बढ़ा दी है। वार्ता के दौरान सीएम केजरीवाल ने जानकारी दी कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर कम तो हुई है लेकिन अभी भी जो आंकड़े हैं वो 30 फीसदी से अधिक है।

कोरोना को लेकर सीएम केजरीवाल ने कही अहम बात

उन्होंने कहा कि इस लॉकडाउन के दौरान अब दिल्ली में और सख्ती लगाई जाएगी। वहीं मेट्रो सेवाएं भी बाधित रहेगी। हम लगातार लोगों से बातचीत कर रहे हैं। वहीं एक्सपर्ट से राय लेकर ही हम लाॅकडाउन की अवधि को बढ़ा रहे हैं।

कम हुई ऑक्सीजन मांग 

बता दें कि दिल्ली मेंकोरोना  संक्रमण की दर में कुछ दिनों में कमी देखने को मिली है। वहीं ऑक्सीजन की भारी किल्लत भी कम हुई है दिल्ली सरकार द्वारा आज ऑक्सीजन की मांग को लेकर सभी आइसोलेट मरीजों के लिए भी ऑक्सीजन सिलेंडर  रिफिल करने की सुविधा दी गई है।

Leave a comment