दिल्ली में अगर आप घर मकान या जमीन लेकर के अपने सपने बनाना चाहते हैं तो आपके लिए फिर से एक बेहतर मौका मिला है. अब आपको सपने बनाने के लिए कम पैसे चुकाने की जरूरत पड़ेगी.

 

दिल्ली सरकार ने एक नया अधिसूचना जारी किया है जिसमें कहा है कि दिल्ली में रियल एस्टेट को बढ़ावा मिले इसलिए लैंड और अचल संपत्तियों के लिए सर्कल रेट 20% घटा दिए गए हैं.

 

इस नए कदम से दिल्ली में प्रॉपर्टी के दाम 20 से 40% तक गिरेंगे और उसके अनुसार लगने वाले रजिस्ट्री कॉस्ट में भी कमी आएगी चाहे आप अपार्टमेंट ले या जमीन ले या अधिसूचना सब पर लागू है.

 

 

दिल्ली सरकार ने रियल एस्टेट में लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए भूमि और अचल संपत्तियों के लिए 20 प्रतिशत घटे हुए सर्कल रेट्स को अधिसूचित किया है।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment