गाजीपुर मंडी में फूल लेने एक शख्स की सूझबूझ ने कई जानें बचा लीं। शुक्रवार सुबह न्यू अशोक नगर के रहने वाले अनुपम नाम के व्यक्ति स्कूटी से मंडी में फूल लेने पहुंचे थे। स्कूटी उन्होंने गेट पर ही खड़ी की थी। फूल खरीदने के बाद जब वह अपनी स्कूटी के पास पहुंचे तो एक लावारिस बैग देखकर दंग रह गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को फोन कर लावारिस बैग की सूचना दी।

Coronavirus India: 2 Doctors Teams Conduct COVID-19 Testing In Delhi  Azadpur Mandi

 

सूचना मिलते ही पुलिस हरकर में आई

अनुपम की सूचना पर पुलिस हरकत में आ गई। कुछ ही देर में पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद बम निरोधक दस्ता पहुंचा। अनुपम ने फोन पर जागरण से बातचीत में कहा कि उन्हें बैग संदिग्ध लग रहा था। बचपन से सुनते आ रहे हैं लावारिस वस्तु को न छुएं, बम हो सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था सही में बैग में बम हो सकता है।

New Delhi: Azadpur Subzi Mandi during lockdown #Gallery - Social News XYZ

ऐसे समझें पूरी टाइम लाइन

10:19 बजे : दिल्ली पुलिस को लावारिस की बैग की सूचना मिली।

10:30 बजे : पीसीआर व थाना पुलिस मंडी पर पहुंची।

10:45 बजे : फूल व सब्जी मंडी को खाली करवाना शुरू किया गया।

11:00 बजे : पुलिस ने मंडी व उसके आसपास को सील किया।

11:15 बजे : बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा।

12:00 बजे : एनएसजी की टीम मौके पर पहुंची।

12:45 बजे : एनएसजी की टीम वाहन से बम को गेट से मंडी के पार्किंग में लेकर गई।

1:43 बजे : बम को निष्क्रिय किया गया।

2:14 बजे : एनएसजी की टीम वापस चली गई।

3:00 बजे : फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।

7:00 बजे : तक पुलिस की टीमें मंडी में जांच करती रहीं।

 

फ़क्र करे और याद रखे दिल्ली हम सब की अमानत हैं इसके लिए आँख कान खुले रखे.

जय हिन्द

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment