दिल्ली विकास प्राधिकरण की आवासीय योजना की लांचिंग के बाद लोग आवेदन तो कर रहे हैं, लेकिन इसकी गति बेहद धीमी है। डीडीएन ने साल की दूसरी आवासीय योजना में 18000 फ्लैट लांन्च किए हैं और 23 दिसंबर से ही इसके लिए आनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं। इस बीच डीडीए अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में आवेदनकर्ता तेजी से इस आवासीय योजना के प्रति रुझान दिखाएंगे। फिलहाल गति धीमी है, क्योंकि 7 फरवरी तक इस योजना में लोग आवेदन कर सकेंगे।

8 लाख रुपये से शुरू हो रही फ्लैट की कीमत

18000 से अधिक फ्लैटों में जनता फ्लैट भी बड़ी संख्या में लान्च किए गए हैं। जनता फ्लैट की कीमत 7.91 लाख रुपये से 30 लाख रुपये तक है, इनकी कीमत जगह और लोकेशन के आधार पर है। आवेदन के लिए 10 फीसद राशि पंजीकरण के रूप में देनी होगी, जो असफल आवदेकों को कुछ दिनों के भीतर वापस कर दी जाएगी। इसके मुताबिक, डीडीए की एचआइजी और एमआइजी कैटेगरी के लिए बुकिंग अमाउंट दो-दो लाख रुपये निर्धारित हैं। इसी तरह एलआइजी के लिए पंजीकरण राशि एक लाख रुपये, जबकि जबकि जनता फ्लैट के लिए 25 हजार रुपये है। इसके सभी कैटेगरी के लिए प्रोसेसिंग फी दो-दो हजार रुपये है।

गौरतलब है कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने 18335 फ्लैट की नई आवासीय योजना-2021 (DDA Housing Scheme-2021) लान्च की है। इसके लिए 23 दिसंबर से ही आनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो अगले साल 7 फरवरी 2022 तक चलेगी।

गौरतलब है कि डीडीए की 18335 फ्लैटों की इस आवासीय योजना में जनता फ्लैट से लेकर एलआइजी, एमआइजी और एचआइजी श्रेणी के आशियाने शामिल हैं। इनमें  से अधिककतर फ्लैट पश्चिमी दिल्ली के द्वारका, उत्तरी दिल्ली के नरेला और रोहिणी  के अलावा, दक्षिण दिल्ली के जसोला और वसंत कुंज में स्थित हैं। इसके अलावा जनकपुरी, रामबाग, लोकनायक पुरम, पश्चिम विहार, मादीपुर और सिरसपुर में भी डीडीए ने फ्लैट बनाए हैं, जो स्कीम में शामिल हैं।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे और प्रभाव के चलते डीडीए ने आवासीय योजना 2021 को पूरी तरह से आनलाइन किया है यानी कि लोगों को आवेदन के लिए दफ्तर आने की कोई जरूरत नहीं है। आवेदन प्रक्रिया और पैसा का भुगतान करने के बाद पजेशन लेने तक का सारा काम आनलाइन ही होगा।

ऐसे करें आवेदन

 

  • डीडीए की आवासीय योजना 2022 में में आवेदन करने के लिए उपभोक्ता सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://dda.gov.in/ पर जाएं।
  • इसके बाद डीडीए स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2021 पर क्लिक करें
  • अगले चरण में रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
  • एक नए पेज पर आपको पैन, Aadhaar कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर आदि जैसे विवरण जमा करना है। 

     

क्या होगा फ्लैटों का साइज और कीमत

  • ईडब्ल्यूएस के तहत फ्लैट का साइड 24.1 से 54 वर्ग मीटर होगा और इनकी 10 से 19.5 लाख रुपये के बीच है।
  • एलआइजी फ्लैट का साइज 31.9 से 54.6 वर्ग मीटर है और इनकी कीमत 14.1 से 41.1 लाख रुपये के बीच है।
  • एमआइजी फ्लैट का साइज 67.4 से 132.7 वर्ग मीटर है और इनकी कीतम 50.2 लाख से 1.2 करोड़ रुपये के बीच है।
  • एचआइजी फ्लैट का साइज 94.9 से 177.3 वर्ग मीटर है और इनकी कीमत 81.7 लाख से 2.1 करोड़ रुपये के बीच है।

दिल्ली के किन इलाकों में हैं फ्लैट

  • नरेला (ईडब्यूएस)
  • मंगलापुरी (ईडब्यूएस)
  • रोहिणी (ईडब्ल्यूएस)
  • शिवाजी मार्ग (ईडब्ल्यूएस)
  • नरेला (एलआइजी)
  • रोहिणी (एलआइजी)
  • द्वारका (एलआइजी)
  • सिरसपुर (एलआइजी)
  • रामगढ़  (एलआइजी)
  • लोकनायक पुरम (एलआइजी)
  • नरेला (एमआइजी)
  • द्वारका (एमआइजी)
  • वसंत कुंज (एमआइजी)
  • रोहिणी (एमआइजी)
  • जहांगीरपुरी (एमआइजी)
  • मादीपुर (एमआइजी)
  •  जसोला (एचआइजी)
  • वसंत कुंज (एचआइजी)
  • द्वारका (एचआइजी)
  • पश्चिम विहार (एचआइजी)

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment