Lockdown के दौरान सभी आवश्यक सेवाएं रहेगी उपलब्द

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने आज रात से अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक  राजधानी दिल्ली में कर्फ्यू लगा दिया हैं। आधिकारिक आदेश के अनुसार, दिल्ली में एक हफ्ते के लॉकडाउन के दौरान सभी आवश्यक सेवाओं को प्रतिबंधों से मुक्त रखा गया है।

 

जो लोग आवश्यक सेवाएं जैसे किराने का सामान, दूध, दवा, फल और सब्जियां प्रदान करने में लगे हुए हैं, लेकिन उनके पास सरकारी Id नहीं है, तो वह लोग E-pass के लिए आवेदन कर सकते हैं। दिल्ली सरकार की website के माध्यम से यह लोग E-pass के लिए आवेदन उसे प्राप्त कर सकते हैं।

E-pass के लिए कैसे करें आवेदन

1) दिल्ली सरकार की website: https://delhi.gov.in पर E-pass के आवेदन के लिए जाए।

2) website खुलते ही E-pass पर क्लिक करे।

3) E-pass का form खुलेगा, वहा आपको अपना नाम, phone no. और address भरना होगा।

4) पहचान प्रमाण पत्र और अपनी सेवा या व्यवसाय से संबंधित अन्य दस्तावेज भी लोगो को प्रस्तुत करने होगा।

5) फिर ‘submit’ बटन पर click करना है जिसके बाद आपका E-pass नंबर जेनरेट होगा।

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल [email protected] पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.

Leave a comment