*दिल्ली के फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश*

दिल्ली के प्रीत विहार के इलाके में पुलिस ने एक ऐसे फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है जो की आपने आप को टेक्निकल टीम का हिस्सा बताकर अमेरिकी नागरिकों से पैसे लूटते थे। पुलिस के मुताबिक इस कॉल सेंटर के जरिये आरोपियों ने अब तक हजारों विदेशी लोगों को अपना शिकार बनाया हुआ था और करीब 8 करोड़ रुपये का फरेब किया है। पुलिस ने इस कॉल सेंटर में छापेमारी कर 18 लड़के और तीन लड़कियों समेत 21 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 24 डेस्क टॉप और 38 मोबाइल बरामद भी किए हैं।

*अमेजन टेक्निकल सपोर्ट टीम से होने का करते थे दावा*

पुलिस के मुताबिक , उन्हें 8 अप्रैल को खबर मिली की दिल्ली के प्रीत विहार के इलाके में एक फर्जी कॉल सेंटर बना हुआ है झा कुछ इक्कीस लोग काम करते है , और यह अपने आप को अमेजन टेक्निकल सपोर्ट टीम से होने का दवा करते थे , पुलिस के मुताबिक कॉल रिकार्डेड होती थी ,जिसमे बताया जाता था कि उनके अकाउंट से अवैध खरीदारी हुई है। इससे बचने के लिए वह दिए गए टॉल नंबर पर कॉल करें। कस्टमर के कॉल करते ही ये लोग गूगल गिफ्ट कार्ड्स या आई-ट्यून्स कार्ड के जरिए हजारों डॉलर का फरेब कर लेते थे ।

Leave a comment