दिल्ली में हरियाणा से दूध की कैन और अमेजन के बैग में होती थी शराब की तस्करी

दिल्ली में दूध के डिब्बों (केन) और अमेजन के डिलीवरी बैग में हरियाणा से शराब की तस्करी होती थी। दक्षिण जिला पुलिस ने हरियाणा से दिल्ली शराब की तस्करी करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। यह बदमाश दूध के केन और अमेजन के डिलीवरी बैग में छिपाकर हरियाणा से दिल्ली शराब की तस्करी किया करते थे।

दक्षिण जिला पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी की पहचान चंदर भान (23) गुरुग्राम निवासी, गांव रितोज, भोंडसी, के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से शराब की 390 बोतल बरामद किए है। पुलिस ने बताया की आरोपी चंदर भान के खिलाफ पहले से ही शराब तस्करी के 4 मामले दर्ज हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर  पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल [email protected] पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.

Leave a comment