1 हफ्ते के लिए बढ़ा लॉकडाउन

दिल्ली में फिर बढ़ा लॉकडाउन ,दिल्ली में एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन और बढ़ाया गया, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की घोषणा, अब 3 मई की सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा लॉकडाउन। कोरोना के संक्रमण को रोकने और ऑक्सीजन की कमी के चलते हो रही मौतों को रोकने के चलते यह फैसला लिया है।

ऑक्सीजन की कमी पर बोले केजरीवाल

दिल्ली में ऑक्सीजन की काफी कमी महसूस हो रही है। इस वक्त जरूरत 700 टन की है और हमें केंद्र सरकार से 480 टन अलॉट हुई थी, कल 10 टन और अलॉट किया है, लेकिन ये पूरी अलॉटमेंट भी अभी दिल्ली में नहीं आ रही है। कल 330-335 ही मिली। ये एक बहुत बड़ा कारण है ऑक्सीजन की कमी का ,लाॅकडाउन के दौरान हमने देखा कि पाॅजिटिविटी रेट लगभग 36-37% तक पहुंच गया, हमने दिल्ली में इतनी संक्रमण दर आज तक नहीं देखी। पिछले एक-दो दिन से संक्रमण दर थोड़ी कम हुई है और आज 30% के नीचे आई हैः : सीएम

ऑक्सीजन के मैनेजमेंट के लिए एक पोर्टल

ऑक्सीजन के मैनेजमेंट के लिए एक पोर्टल बनाया है, जिसमें हर दो-दो घंटे में मैन्यूफैक्चरर्स से लेकर अस्पताल तक सबको अपनी पोजिशन बताना पड़ेगा कि कितने ट्रक निकले, कितने मिले, कितनी ऑक्सीजन मिली और कितनी बाकी रह गई है, ताकि सरकार को पता रहे कि कहां कमी आने वाली है : केजरीवाल

Leave a comment