दिल्ली में 24 घंटे में दर्ज हुआ 8506 कोरोना केस 

कोरोना के दैनिक मामले और संक्रमण दर राजधानी दिल्ली में लगातार कम होते जा रहे है। दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के 8,506 मामले आए और 289 लोगों को मौत हो गई। दिल्ली में सक्रमण दर 13 फीसदी से नीचे पहुंच गया हैं। दिल्ली में 34 दिन बाद कोरोना के 10 हजार से कम मामले सामने आए हैं और इसी के साथ दिल्ली में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 14,140 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोरोना संक्रमितों की संख्या कुल 13,80,981 हो गई है जिस में से 12,88,280 लोग अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं। अबतक कोरोना से कुल 20,907 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले अब घटकर 71,794 हो गया हैं। अस्पतालों में इनमें से 17,511 मरीज भर्ती हैं। 678 मरीज कोविड केयर केंद्रों में भर्ती हैं। 45,099 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे है।

दिल्ली में 24 घंटे में हुए 68,575 टेस्ट

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कुल 68,575 कोरोना टेस्ट हुए हैं जिसमें से 12.40 फीसदी कोरोना संक्रमितो के मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोना के आरटीपीसीआर टेस्ट में 54,042 मरीज़ और रैपिड एटीजन टेस्ट में 14,533 मरीज़ संक्रमित पाए गए है। अभी तक दिल्ली में 1 करोड़ 81 लाख 69 हजार लोगों की जांच हो चुकी है। दिल्ली में 56,470 रेड जोन की संख्या है। दिल्ली में 24 घंटे में कुल 1,23,517 लोगों को टीका लगाया गया हैं।

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल [email protected] पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.

Leave a comment