राशन कार्ड धारको को मुफ्त में मिलेगा खाना

दिल्ली में 72 लाख राशन कार्ड धारकों को अगले दो महीने के लिए मुफ्त में राशन देगी दिल्ली सरकार। इसका मतलब लोग यह ना निकालें कि लॉकडाउन 2 महीने चलेगा, लेकिन जो लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, उन गरीब लोगों की मदद के लिए यह फैसला लिया गया है। दिल्ली में जितने भी ऑटो-टैक्सी चालक हैं, जिनकी रोजी-रोटी लॉकडाउन में खत्म हो गई है, उन्हें 5-5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देगी दिल्ली सरकार

सभी ऑटो -रिक्शा चालकों को मिलेगी यह सुविधा

दिल्ली सरकार ने सभी ऑटो और टैक्सी चालकों को 5,000 रुपये देकर उनकी मदद करेगी ताकि इस आर्थिक तंगी के दौर में उनको थोड़ी मदद मिल सके। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान ग़रीबों को आर्थिक तंगी का सबसे ज़्यादा सामना करना पड़ता है। इसलिए हम टैक्सी और ऑटो ड्राइवरों को 5000 रुपये की आर्थिक सहायता देंगे। इससे एक लाख 65 हजार ड्राइवरों को मदद मिलेगी।

Leave a comment