दिल्ली में पहले ही लोगों को बताया गया था कि पिछले साल की तुलना में इस साल अगर मात्र 50% भी पटाखे जलाए जाते हैं तो उससे दिल्ली के प्रदूषण का स्तर खतरनाक से इमरजेंसी स्तर तक पहुंच जाएगा.

दिल्ली में पटाखों के ऊपर लगे प्रतिबंध के बावजूद लोगों ने पटाखों को जमकर छोड़ा है जिसके वजह से अब एयर क्वालिटी इंडेक्स पर दिल्ली इमरजेंसी स्तर पर पहुंच गया है.

Image

बात अगर जनपद की की जाए तो कई जगह 600 से 700 एयर क्वालिटी इंडेक्स के बीच में माप  रिकॉर्ड की गई है. प्रदूषण का आलम यह है कि एक मोटी चादर प्रदूषण की दिल्ली के ऊपर बन चुकी है.

 

 

लगातार भारी संख्या में अस्पतालों को यह फोन मिल रहे हैं कि लोगों के गले में खराश खुजली के साथ-साथ आंखों में पानी आने की समस्याएं आ रही हैं. इतना ही नहीं अस्थमा से जुड़े लोगों को लगातार सास से जुड़ी समस्याएं परेशान कर रही हैं.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment