HDFC (एचडीएफसी) बैंक में समय रहते ही बड़ी धोखाधड़ी को नाकाम कर दी गई है। बैंक के एक एनआरआई खाताधारक के खाते से अनधिकृत ऑनलाइन लेनदेन के 66 प्रयास किए गए थे। खाते में हो रही लगातार धांधली की कोशिश को देखते हुए HDFC ने खुद इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस की साइबर अपराध इकाई में दर्ज करवाई थी, जिसके अनुसार एनआरआई बैंक खाते में कई अनधिकृत इंटरनेट बैंकिंग प्रयास देखे गए हैं। धोखाधड़ी से प्राप्त चेक बुक का उपयोग करके उसी खाते से नकदी निकालने का भी प्रयास किया गया। इसके बाद 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों में एचडीएफसी बैंक के तीन कर्मचारी भी शामिल हैं।


सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस की ओर से एक विशेष टीम का गठन किया गया और जांच को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 20 स्थानों पर छापे मारे गए। जांच के दौरान गिरफ्तार किए गए 12 आरोपियों में से 3 एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी मिले, जो चेक बुक जारी करने, मोबाइल फोन नंबर अपडेट करने और खाते से कर्ज मुक्त करने में शामिल थे। अभी सभी 12 अपराधी पुलिस की हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ जारी है।

 

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment