दिल्ली मैं बढ़ा पेट्रोल और डीज़ल का दाम

दिल्ली में पेट्रोल (Petrol) 93.04 रुपये प्रति लीटर है.जबकि डीजल (Diesel) की कीमतों में भी मामूली बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली में आज डीजल का भाव 83.80 रुपये प्रति लीटर हुआ है एक यात्री का कहना है, “कीमतों में बढ़ोतरी से सब कुछ प्रभावित हो रहा है। सरकार को इस पर गौर करना चाहिए। लोग इससे प्रभावित हो रहे हैं।” इससे पहले गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुए थे. जिसके कारण गुरुवार को भी बुधवार की तरह दिल्ली में पेट्रोल (Petrol) की कीमत 92.85 रुपये प्रति लीटर रहा. वहीं, गुरुवार को डीजल (Diesel) की कीमत 83.51 रुपये प्रति लीटर थी. इससे पहले बुधवार को भी तेल के दाम इतने ही थे. 

Leave a comment