रेलवे लॉकडाउन के दौरान आने-जाने वाली रुकीं ट्रेनें सोमवार से लोगों की राह आसान करने के लिए 71 स्पेशल ट्रेनें पटरी पर उतारेगी। दिल्ली-एनसीआर समेत कई जगहों पर इन ट्रेनों के चलने से मुसाफिरों के लिए आना-जाना असान होगा।

कोरोना के कारण पिछले साल लगे लॉकडाउन के बाद थमीं लोकल/पैसेंजर ट्रेन फिर से पटरी पर दौडने को तैयार है। 22 फरवरी से उत्तर रेलवे की करीब 35 जोड़ी ट्रेन फिर से चलने लगी जिससे लोगों को काफी राहत मिली है। इसी तरह 5 अप्रैल से 71 स्पेशल ट्रेन चलेंगी। ट्रेनों को ट्रैक पर उतारने की पूरी तैयारी समय-सारणी तैयार कर रेलवे ने रविवार को कर ली और यह ट्रेनें मुसाफिरों की राह सोमवार से आसान करने के लिए पहले की तरह यह ट्रेनें चलने लगेगी। रेलवे ने यह निर्णय यात्रियों की मांग को देखते हुए लिया है। इन सभी ट्रेनों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जाएगा।

एक जगह से दूसरे जगह चलने वाली स्पेशल ट्रेन

पानीपत-नई दिल्ली, पलवल-शकुरबस्ती, नई दिल्ली-कुरुक्षेत्र, दिल्ली जंक्शन-रोहतक, रेवाड़ी-मेरठ कैंट-रेवाड़ी, गाजियाबाद-दिल्ली-जंक्शन, नई दिल्ली-पलवल शामिल है। इसी तरह सहारनपुर-दिल्ली जंक्शन, फजिल्का-लुधियाना, फिरोजपुर कैंट-लुधियाना, सहारनपुर-नई दिल्ली, बठिंडा-लुधियाना, वाराणसी-प्रतापगढ़, जाखल-दिल्ली जंक्शन, गाजियाबाद-पानीपत, शाहजहांपुर-सीतापुर, गाजियाबाद-मुरादाबाद समेत कई अनारक्षित ट्रेन चलेंगी।

 

 

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल [email protected] पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.

Leave a comment