अगस्‍त से दिसंबर तक हर दिन लगेगा 90 लाख लोगों को वैक्‍सीन 

केंद्र सरकार के अनुसार अगले महीने से कोरोना वैक्‍सीन की उपलब्‍धता बढ़ जाएगी। जुलाई से 18-44 एजग्रुप के लिए वैक्‍सीन की किल्‍लत सरकार के अनुसार दूर हो जाएगी। सरकार का लक्ष्‍य हैं की देश की पूरी वयस्‍क आबादी (करीब 94 करोड़) को दिसंबर तक वैक्‍सीन लग जायेगा। सरकार ने कहा है कि देशभर में अगस्‍त से दिसंबर के बीच वयस्‍क आबादी के लिए उपलब्‍ध होंगी 200 करोड़ डोज।

अबतक 15 लाख डोज हर द‍िन लगी हैं 

भारत में 15 जनवरी से टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी। 14 मई शुक्रवार के दिन टीकाकरण के चार महीने यानी 120 दिन पूरे हो जायेंगे। देशभर में करीब 18 करोड़ डोज इन 120 दिनों में लगाई गई हैं। इसका मतलब यह हैं की इन 120 दिनों में हर दिन 15 लाख डोज लगाई गई हैं।

देशभर में अगस्‍त से दिसंबर तक 94 करोड़ वयस्‍क आबादी को टीका लगाने के लिए 170 करोड़ डोज इन 231 दिनों में लगाना होगा। यानी देशभर में अगस्‍त से दिसंबर तक हर दिन करीब 73.6 लाख डोज लगाना होगा, इनमें वीकेंड्स भी शामिल है।

सरकारी गणित के हिसाब से जानिए कौन से महीने में कितनी वैक्‍सीन डोज उपलब्‍ध होगी

मई – 8.5 करोड़ डोज

जून – 10 करोड़ डोज

जुलाई – 15 करोड़ डोज

अगस्‍त – 36 करोड़ डोज

सितंबर – 50 करोड़ डोज

अक्‍टूबर – 56 करोड़ डोज

नवंबर – 59 करोड़ डोज

दिसंबर – 65 करोड़ डोज

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल [email protected] पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.

Leave a comment