केजरीवाल सरकार राजधानी में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए आज से राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगी। सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले पांच साल में प्रदूषण के स्तर को एक तिहाई कर दिया जाएगा । कांफ्रेंस में पर्यावरण क्षेत्र के विशेषज्ञ और संगठनों से मिले सुझावों के आधार पर सरकार प्रदूषण से निपटने के लिए दीर्घकालीन योजना भी बनाई जाएगी ।

*आज होगी पहली मीटिंग*

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस का आयोजन आज और 13 अप्रैल को दोपहर 12 से 2 बजे तक किया जाएगा। इसका विषय ‘2021 की सर्दियों की शुरुआत से पहले दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए किए जाने वाले उपाय’ रखा गया है।

*पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा*

पर्यावरण विभाग के द्वारा राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रही है। इसमें खासतौर पर वायु प्रदूषण को लेकर पर्यावरण के क्षेत्र में काम कर रहे विशेषज्ञों को बुलाया जाएगा। इसके साथ ही पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाले सामाजिक संगठन और एनजीओ भी इसका हिस्सा होंगे। विशेषज्ञ और संगठनों से मिले सुझावों के आधार पर सरकार प्रदूषण से निपटने के लिए दीर्घकालीन योजना को भी तैयार करेगी।

Leave a comment