हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्यों में पिछले कुछ दिनों से बारिश लगातार जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि अगले 2 घंटे में

Delhi Rain दिल्ली, Up, बिहार के इन इलाक़ों के लोग तुरंत ध्यान दें, भारी बारिश अगले 2 घंटे में, विभाग ने भेजा अलर्ट

दक्षिण, पूर्व, पूर्वोत्तर दिल्ली,

गाज़ियाबाद,

हिंडन,

इंदिरापुरम,

छपरौला,

नोएडा,

ग्रेटर नोएडा,

दादरी,

सिकंदराबाद,

बुलंदशहर,

अलीगढ़,

खुर्जा,

नरोरा,

कासगंज,

अतरौली,

नजीबाबाद,

सिकंदर राव के अलग-अलग जगहों पर हल्की-मध्यम बारिश होगी.

 

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में ब्यासी के पास नेशनल हाईवे-58(ऋषिकेश-श्रीनगर हाईवे) भूस्खलन की वजह से बंद हो गया है.

Images 1 25 दिल्ली, Up, बिहार के इन इलाक़ों के लोग तुरंत ध्यान दें, भारी बारिश अगले 2 घंटे में, विभाग ने भेजा अलर्ट

भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश के चंबा में बारिश की वजह से ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 94 पर एक नवनिर्मित सड़क क्षतिग्रस्त हुआ. सड़क क्षतिग्रस्त होने से राजमार्ग बंद कर दिया गया है. टिहरी के SDM ने बताया,”हमने बीआरओ को निर्देश दिया कि राजमार्ग में जो भी कमी हो उसे जल्द पूरा करें. पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही भारी बारिश से गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद पुलिस बिजनौर में गंगा किनारे रह रहे लोगों को अलर्ट कर रही है.

Images 3 15 दिल्ली, Up, बिहार के इन इलाक़ों के लोग तुरंत ध्यान दें, भारी बारिश अगले 2 घंटे में, विभाग ने भेजा अलर्ट

IMD ने बिहार में आज भी बारिश की चेतावनी जारी की है. रविवार के लिए उत्तर पश्चिम बिहार के जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

पश्चिम चंपारण,

सीवान,

सारण,

पूर्वी चंपारण और गोपालगंज में अत्यधिक बारिश की संभावना है.

 

जबकि दक्षिण पूर्व बिहार और उत्तर मध्य बिहार के जिलों में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर और समस्तीपुर में सामान्य से अधिक बारिश होगी.

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com