दिल्ली में हर साल बढ़ते क्राइम व् बढ़ते दंगो को देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी परेशान हो गयी है पिछले साल हुए एंटी CAA का विरोध और २६ जनवरी को हुए किसान आंदोलन ने दिल्ली के लॉ एंड आर्डर को पूरी तरह से तहस नहस कर दिया था। और इन सब में इंटरनेट ने मुख्या भूमिका निभाई थी ऐसे में दिल्ली पुलिस अब इनसब घटना क्रम को देखते हुए काफी दिल्ली पुलिस काफी सतर्क हो गयी है।

ऐसे में इंटरनेट मीडिया के जरिए देश विरोधी हरकत करने वालों से कानूनन पुलिस निपट रही है, इसके साथ ही पुलिस इन दिनों ”ट्विटर आर्मी’ बनाने में भी जुट गई है। मुख्यालय से सभी 15 जिलों के डीसीपी, स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच, पीसीआर, विजिलेंस व आ‌र्म्ड फोर्स आदि सभी यूनिटों के मुखिया से कहा गया है कि वे थाना स्तर, चौकियों, जिले की यूनिटों को निर्देश दिए गए हैं कि वे ऐसे ट्विटर हैंडलर ढूंढे़ जो की ऐसे देश विरोधी कार्यो को बढ़ावा दे रहे है।

सभी एसीपी, थानाध्यक्ष, यूनिटों में तैनात इंस्पेक्टरों व चौकी प्रभारियों को पांच-पांच ट्विटर हैंडलर ढूंढकर उन्हें दिल्ली पुलिस से जोड़ने को कहा गया है। ट्विटर हैंडलर ऐसे होने चाहिए जिनके 250 फालोवर हों। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि पुलिस द्वारा किए जा रहे सकारात्मक कार्यों व अफवाह फैलाने को उनसे रीट्वीट कराकर जवाब दिया जा सके।

Leave a comment