Traffic Rules Fine India: आप अगर कार या बाइक चलाना सीख रहे हैं या फिर भारत में किस नियम को फॉलो नहीं करने पर कितने रुपये का जुर्माना लगेगा यह जानना चाह रहे हैं तो हम इसकी यहां पूरी जानकारी दे रहे हैं.

 

अगर आप ड्राइविंग के दौरान सीट बेल्ट नहीं लगाते हैं या बिना ड्राइविंग लाइसेंस के कार या बाइक चलाते हैं तो कितने रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

कौन सा नियम तोड़ने पर कितना जुर्माना

  • अगर कोई ड्राइवर बिना सीट बेल्ट लगाए गाड़ी चलाता पाया जाता है, तो उसके लिए 1000 रुपये का जुर्माना लगेगा.
  • अगर आप भारतीय सड़कों पर बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाते पकडे़ जाते हैं, तो आपसे 5000 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा.
  • आपको यह जानने की जरूरत है कि एलएमवी के लिए ओवरस्पीडिंग के लिए जुर्माने के तौर पर 1000 रुपये चार्ज किए जाएंगे, एमपीवी के लिए आपसे 2000 चार्ज किए जाएंगे.
  • DUI के मामले में जो ड्रग्स लेकर गाड़ी चलाने पर आपसे 10,000 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा या फिर और 6 महीने जेल हो सकती है.

Traffic Challan नए साल में ट्रैफ़िक चलान और जुर्माने की नयी लिस्ट रखिए साथ, कही नही देना पड़ेगा 500, 1000 का नोट

  • अगर आप बिना इंश्योरेंस के गाड़ी चलाते हैं, तो 5000 रुपये का जुर्माना लग सकता है और तीन महीने की जेल हो सकती है.
  • अगर आप जुवेनाइल क्राइम करते हैं, तो कुछ समय के लिए जेल जाने के साथ-साथ 25000 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है.
  • साइलेंट जोन में हॉर्न बजाने के लिए आपसे 4000 रुपये का जुर्माना वसूला जा सकता है.
  • अगर कोई ड्राइवर आरटीओ के अनुसार ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करता है, तो जुर्माने के तौर पर 2000 रुपये का चालान किया जा सकता है.
  • अगर आप बिना हेलमेट के बाइक चलाते हैं, तो आपके द्वारा किए गए अपराध के आधार पर आपको 1000 रुपये से 2000 रुपये तक का जुर्माना देना होगा.
  • बिना परमिट के गाड़ी चलाने पर 10,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.

 

ट्रैफिक नियमों का सही रूप से पालन कराने को लेकर देशभर में समय समय पर जागरूकता अभियान भी चलाए जाते हैं. इन अभियान में लोगों को सुरक्षित ड्राइव करने, हेलमेट का उपयोग करने, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने और समय समय पर पॉल्यूशन चेक कराने की अपील की जा रही है. सड़क सुरक्षा अभियान के तहत लोगों से शराब पीकर गाड़ी न चलाने की भी अपील की जाती है. बता दें कि हर साल लाखों लोग शराब पीकर गाड़ी चलाने की वजह से हादसे का शिकार बनते हैं.

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com