2500 में सिलिंडर व 200 में करवाए रिफिल

आज से नोएडा प्राधिकरण ने ऑक्सीजन सिलिंडर बैंक की शुरुआत की है। प्राधिकरण अब पांच लीटर क्षमता के भरे सिलिंडर लोगों को दिन के लिए देगा। इसके लिए शहर में 10 केंद्र बनाए गए हैं। यह सुविधा आज से शुरू हो गई। सिलिंडर लेने के लिए सिक्योरिटी मनी के रूप में 2500 व रिफिल कराने के 200 रुपये देने होंगे। वही सिलिंडर वापस करने पर सिक्योरिटी मनी वापस हो जाएगी।

सिलिंडर लेने के लिए इन चीज़ों की पड़ेगी जरूरत

प्राधिकरण के हिसाब से जो लोग सिलिंडर खरीदना चाहते सिलिंडर अधिकतम सात दिन में वापस करना होगा। उन्होंने बताया कि सिलिंडर लेने के लिए आधार कार्ड, डॉक्टर का पर्चा, ऑक्सीजन लेवल रिपोर्ट व कोरोना टेस्ट रिपोर्ट देनी होगी। ऑक्सीजन सिलिंडर सुबह 10 से शाम 4 बजे के बीच दिए जाएंगे। ऐसे में अगर आप ७ दिनों में सिलिंडर वापस देने में सक्षम होते है तो आपकी दी गयी सिक्योरिटी मणि वापस कर दी जाएगी।

Leave a comment