रकार ने छोटे बचत करने वालों को दिया झटका, कल से पीपीएफ समेत कई बचत पर ब्याज दर घटा

केंद्र सरकार ने 1 अप्रैल से छोटी बचत पर ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया है। बचत जमा पर ब्याज 4% से घटकर 3.5%, सालाना हो गई है। पीपीएफ दर 7.1% से घटकर 6.4% और 1 वर्ष के डिपॉजिट पर ब्याज 5.5% से 4.4% कर दी गई है। वरिष्ठ नागरिक बचत योजनाओं की दर भी 7.4% से घटाकर 6.5% त्रैमासिक और भुगतान पर कर दी गई है।

 

Image

 

Govt cuts interest rates on small savings wef from April 1 Savings deposit revised from 4% to 3.5%,annually. PPF rate down from 7.1% to 6.4%,annually. 1 yr time deposit revised from 5.5% to 4.4%,quarterly. Senior citizen savings schemes rate down from 7.4% to 6.5%,quarterly&paid

 

 

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment