इन राज्यों में बढ़ा लॉकडाउन

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण दिल्ली यूपी, बिहार, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 2.22 लाख नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। 4,455 लोगों की पिछले 24 घंटे में मौत हो गई है।

कोरोना गया नही की इसी बीच, देश में ब्लैक फंगस का भी खतरा बढ़ने लगा हैं। इसी को देखते हुए बिहार और उत्तराखंड में कोरोना के कारण लॉकडाउन को एक जून तक बढ़ा दिया गया है।

1 जून तक बिहार और उत्तराखंड में बढ़ा लॉकडाउन

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा की लॉकडाउन के बाद कोरोना संक्रमण का खतरा कम हुआ है। उन्होंने कहा कि बिहार में 1 जून तक लॉकडाउन जारी रहेगा।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि 1 जून तक उत्तराखंड में लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। सुबह 8 बजे से 11 बजे तक जरूरी सामान बेचने वाली दुकानें खुलेंगी।

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल [email protected] पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.

Leave a comment