रूस यूक्रेन युद्ध के मध्य नजर भारतीय छात्रों के फंसे होने की स्थिति को भागते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायु सेना को इस मिशन में शामिल होने के लिए आदेश दिए हैं विस्तार से जानते हैं इस पूरे मामले में आई अब तक की अपडेट.

  • वायु सेना यूक्रेन को मदद पहुंचाने के लिए कार्यरत हो चुकी है.
  • भारतीय वायु सेना मदद यूक्रेन को रसद और अन्य जरूरी सामान पहुंचाने में कर रही है.
  • मुख्य रूप से इसमें भारतीय वायु सेना दवा और खाने-पीने के सामान की आपूर्ति कर रही है.
  • भारतीय वायु सेना पोलैंड, स्लोवाकिया, रोमानिया इत्यादि यूक्रेन के देशों के हवाई पट्टी का इस्तेमाल कर मदद पहुंचा रहे हैं.
  • भारतीय वायु सेना इसी दरमियान भारतीय छात्रों को भी बॉर्डर इलाकों से बाहर निकालने में मदद करेंगे.
https://twitter.com/ANI/status/1498855915629723650?s=20&t=d7mynYdxE7BJJU5l-OXJCw

यह जानकारी होनी है जरूरी.

सोशल मीडिया पर चल रहे कई प्रकार के दावे जिसमें यह कहा जा रहा है कि भारत वायु सेना क्षमता के साथ यूक्रेन युद्ध में शामिल होने जा रहा है यह सरासर गलत है और ऐसे पोस्ट को दरकिनार करें. भारत केवल मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए वायु सेना का प्रयोग कर रहा है.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment