कठिन दौर में रूस की मदद

भारत के सबसे कठिन दौर में बड़ी संख्या में दूसरे देशों से भारत को मेडिकल सहायता भेजने के लिए देश कदम उठा रहे हैं. दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों में शुमार अमेरिका, रूस ने कोविड महामारी से निपटने के लिए बड़ी सहायता भेजी है.एयर कार्गो, दिल्ली कस्टम्स ने 24 * 7 काम करते हुए रूस से आज सुबह दो उड़ानों को मंजूरी दी, जिसमें 20 ऑक्सीजन कंसंटेटर, 75 वेंटिलेटर, 150 बेडसाइड मॉनिटर और 22 एमटी की कुल दवाइयाँ शामिल हैं।

रूस ने भेजे यह मेडिकल उपकरण

रूसी विमान के आज सुबह भारत पहुंच चुके हैं. सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्स एंड कस्टम्स (सीबीआईसी) ने बताया कि एयर कार्गो, दिल्ली कस्टम्स ने 24 सुबह से काम कर रहे रूस के दो फ्लाइट्स को तुरंत मंजूरी दे दी, जिसमें 20 ऑक्सीजन कंसंटेटर, 75 वेंटिलेटर, 150 बेडसाइड मॉनिटर और 22 एमटी कुल दवाइयां शामिल हैं.

Leave a comment