देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में गर्मी और लू ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. गर्मी का सीतम का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं की दिल्ली में अधिकतम तापमान 49 डिग्री के भी पार चला गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी के मुंगेशपुर स्टेशन में जहां 49.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, वहीं नजफगढ़ में 49.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. दिल्ली में मयूर विहार में तापमान और जगह के मुकाबले कम रहा, अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस रहा. पालम में अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री, रिज 47.2 डिग्री, आया नगर 46.8 डिग्री, जाफरपुर 47.5 डिग्री, पीतमपुरा 47.3 डिग्री, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स 48.4 डिग्री और मयूर विहार 45.5 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी तापमान 48 डिग्री तक पहुंच गया है.

सोमवार से बदलेंगे मौसम के मिजाज
वहीं मौसम विभाग ने बाताया कि सोमवार को दिल्ली-एनसीआर के मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं. सोमवार को आंधी ने के आसार हैं आंधी के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. अधिकतम तापमान में भी कमी आने के आसार हैं. दिल्ली के अलावा गुड़गांव में तापमान 48.1 डिग्री, जफरपुर में 47.5, नोएडा में 47.1, पीतमपुरा में 47.3, एसपीएस मयूर विहार में 45.4 डिग्री सेल्सियस रहा.

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ा प्रदूषण
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार रविवार की सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘मध्यम’ श्रेणी में 200 दर्ज हुआ है. वहीं नोएडा में ‘खराब’ श्रेणी में एक्यूआई 223, जबकि गुरुग्राम में बहुत ‘खराब श्रेणी’ में 301 रिकॉर्ड हुआ है. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment