दिल्ली सरकार द्वारा घर घर राशन पहुंचाने की योजना का ट्रायल सोमवार से शुरू होना है। इसके लिए दिल्लीः खाद्य विभाग ने आज आदेश जारी कर अप्रैल के लिए राशन वितरण को पायलट आधार पर करने की बात कही है। इस योजना के तहत सीमापुरी सर्कल में सभी दुकानों पर ई पीओएस मशीनों का उपयोग कर बायोमेट्रिक सत्यापन किया जाएगा। इस योजना का ट्रायल 1 सप्ताह तक किया जाएगा।

दिल्लीः खाद्य विभाग के अनुसार योजना में विलम्ब इसके नाम हटाने के कारण हुआ। इस योजना का दोबारा लांच करने की योजना सरकार द्वारा बनाई जा रही है। वहीं कैबिनेट ने पहले ही योजना का नाम हटाने के फैसले को मंजूरी दे दी है।

इस योजना में दिल्ली स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड के साथ चक्की वालों को भारतीय खाद्य निगम के गोदाम से गेहूं चावल उठाने का काम सौंपा गया है। लोगों के घरों तक गेहूं व चावल पहुंचाने के लिए गेहूं को पीसकर पहले आटे में तब्दील किया जाएगा वहीं चावल में मौजूद कंकड़ों को साफ कर लोगों के घरों तक पहुंचाया जाएगा।

 

Leave a comment