पूरी तरह से घर के रूप में डिजाइन होगा रेल

अब निजी कोच में सफर कर पर्यटन का आनंद लिया जा सकेगा। यह कोच पूरी तरह से घर के रूप में डिजाइन होगा, जिसमें बेडरूम, लॉबी (डाइनिंग रूम) और किचन भी होगा। रेलकार की खासियत यह भी होगी कि बच्चों के लिए एक बंक रूम बनाया जाएगा। उम्मीद है कि बहुत जल्द यह योजना धरातल पर आ जाएगी।

यह सारी सुविधाये होंगी मौजूद

रेलवे एक ऐसा कोच तैयार कर रहा है जिसमें पर्यटकों को सफर के दौरान पूरी सुविधा मिल सके। दरअसल, रेलवे अधिकारियों के इस्तेमाल में आने वाले सलून (रेलकार) का इस्तेमाल आम लोगों के लिए करने जा रहा है। इसमें तीन बेडरूम होंगे। बच्चों के लिए एक बंक रूम होगा। लॉबी में डाइनिंग हॉल होगा। पीछे व्यू एरिया भी बनाया जाएगा।

आईआरसीटीसी को इस तरह के सलून वाले पांच कोच दिए गए

यहां से पर्यटक पहाड़, वादियों और झरने का नजारा ले सकेंगे। आईआरसीटीसी को इस तरह के सलून वाले पांच कोच दिए गए हैं, जिसे पर्यटन स्थलों के लिए चलाया जाएगा। आईआरसीटीसी इस कोच को टूर एंड ट्रेवल एजेंसी के साथ मिलकर चलाएगा। पुराने डिजाइन वाले इस कोच को आधुनिक रूप दिया जाएगा।

Leave a comment