केंद्र सरकार के अधीन और दिल्ली में स्थित सफ़दरगंज अस्पताल में आग लगने के कारण अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ख़बर है कि आग कचरे के ढेर में लगी थी और इसने धीरे धीरे एक भीषण रूप धारण कर लिया।

 

धुँआ उठता देख लोगो को ये लगा कि आग अस्पताल में लगी है लेकिन कुछ समय बाद पता चला कि आग कचरे के प्लांट में लगी है। खुशकिस्मती से आग के बेकाबू होने से पहले ही दिल्ली अग्निशमन सेवा घटनास्थल पे पहुँच गयी। फ़िल्हाल किसी भी प्रकार के नुकसान की ख़बर नहीं मिली है। आग लगने की सूचना अधिकारियों को 12:55 पे मिली और दोपहर 1:20 तक आग पे नियंत्रण पा लिया गया।

 

आग लगने के कारण पूरी बिल्डिंग को खाली भी कराना पड़ा और इस अस्पताल में कोविड केयर सेंटर भी है जिसकी वजह से अस्पताल में थोड़ा अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग लगने के कारणों का पता फ़िल्हाल नहीं चल पाया है लेकिन सावधानी बरतने की वजह से किसी को कोई हानि नहीं पहुँची। आग बुझाने के लिए दमकल की सात गाड़ियाँ लगी।

Leave a comment