हरियाणा की सड़कों पर जलभराव

राजधानी दिल्ली समेत हरियाणा में कल रात से तेज बारिश हो रही है , इसका आसार गुड़गाँव की सड़कों पर देखने को मिल , हरियाणा में भी तेज बारिश के कारण , बाद रिहायशी इलाके में जलभराव देखने को मिल यही नहीं ,बारिश का पानी घरों में भी घुस गया ।

घुटनों तक पानी भरा

हरियाणा में सुबह से हो रही हुई झमाझम बारिश ने जहां शहरवासियों को गर्मी से बड़ी राहत दी, वहीं जलभराव ने उनकी मुसीबत भी बढ़ा दी है। बारिश से शहर की अधिकतर सड़कें जलमग्न हो गई हैं। सड़कों पर घुटनों तक पानी भरा होने के कारण राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जीएमडीए और निगम की इंजीनियरिंग फेल

गुरुग्राम शहर में साफ-सफाई का जिम्मा नगर निगम के पास है। शहर के नाले, सीवर लाइनों की सफाई का काम नियमित रूप से नगर निगम को करना होता है। बारिश से पहले नगर निगम अधिकारियों ने नालों की सफाई करने के बड़े-बड़े दावे किए थे। निगमायुक्त ने दावा किया था कि सड़कों पर यदि पानी भरा तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, लेकिन मूसलाधार बारिश ने नगर निगम और जीएमडीए के दावों की पोल खोल दी।

 

Leave a comment