राजधानी मे कुछ महीनों पहले ही ड्राइवरलेस  मेट्रो  ट्रेन  की शुरुआत की गयी थी , जो की 37 किलोमीटर लंबी मजेंटा लाइन पर जनकपुरी पश्चिम से बोटेनिकल गार्डन के बीच चालक रहित मेट्रो (Driverless Metro) सेवा शुरू होने के बाद 57 किलोमीटर लंबी पिंक लाइन पर मजलिस पार्क और शिव विहार के बीच 2021 के मध्य तक चालक रहित मेट्रो सेवा की शुरुआत का दावा किया गया था।

अब दिल्ली मेट्रो रेल सेवा परिसर के रिपोर्टके के अनुसार  हौज़ खास  मेट्रो स्टेशन जो की मेजेंटा लाइन पर आती  है वह पूरी तरह से स्वचालित चालक रहित ट्रेन बन चुकी है। हलाकि PM मोदी का दवा है की  चालक रहित मेट्रो (Driverless Metro) सेवा वर्ष 2025 तक इसे दिल्ली के अलावा 25 से ज्यादा शहरों तक विस्तार देने वाले हैं।

In phase-3 of metro construction, the Hauz Khas metro station on magenta line became the deepest metro station of the Delhi Metro network. This line now has India’s first-ever fully-automated driverless train.

Leave a comment