खाली पड़े थे बेड,फिर भी बताया भरा हुआ

ग़ाज़ियाबाद का ली क्रिस्ट अस्पताल एक असा अस्पताल निकला जो की महामारी के इस संकट में लोगों की मदद करने के बजाय उनकी परेशानी को और बढ़ा रहा है , इस अस्पताल ने प्रशाशन को गलत सुचना दी ,पर औचक निरीक्षण के दौरान अस्पताल का झूट सामने आज्ञा।   जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के ली क्रिस्ट हॉस्पिटल में नगर आयुक्त और अन्य अफसरों ने निरीक्षण किया। इस दौरान 10 बेड खाली मिले। जबकि बोर्ड पर बेड फुल लिखा था। पता चलते ही अस्पताल पर अधिकारियो ने एक लाख का जुर्माना लगा दिया है। 

ग़ाज़ियाबाद में कोरोना के बढ़ते मामले

जहाँ एक तरफ ऐसी घटनाये सुनने को मिल रही है वही मई में दो दिन में कोरोना से 40 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि इन दो दिनों में 2289 नए संक्रमित मिले हैं। रविवार को 20 की मौत हुई और 1085 नए संक्रमित मिले। शासन से जारी आंकड़ों के अनुसार रविवार को जिले में 1085 नए संक्रमित मिले हैं। जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 41559 हो गई है।

Leave a comment