आज #Ghaziabad मैं चुनाव के दौरान कई मतदान केंद्रों पर कोविड-19 के नियमों का पालन।नहीं करते हुए लोग नजर आये लोग ,मतदान कराने के लिए जिले में कुल 5221 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाए गई है। बुधवार को अलग-अलग केंद्रों मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए लोग बिना सामाजिक दुरी के एक दूसरे के बिलकुल निकटी में खड़े नजर आये । इस दौरान कोरोना गाइडलाइन पालन नहीं हुआ।

किसी भी मतदान कर्मी का कोरोना टेस्ट भी नहीं हुआ। इसके बारे में पूछने पर अधिकारियों का तर्क था कि सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है, अगर किसी का तापमान अधिक पाया जाता है तो उसे रोक दिया जाएगा, लेकिन किसी कर्मचारी में इस तरह का कोई लक्षण नहीं दिखाई दिया।

हलाकि अधिकारीयों का कहना है की इस मामले में कोई दिशा-निर्देश नहीं था, इसलिए पोलिंग पार्टी रवाना किए जाने वाले स्थल पर जांच नहीं की गई। उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग एवं सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई थी।

Leave a comment