देश भर के नेशनल हाई-वे पर शुक्रवार से टोल टैक्स बढ़ गया है। पूर्व की तुलना में वाहन चालकों को अधिक टोल देना पड़ा रहा है। इस बीच दिल्ली से अन्य शहरों में जाने वाली बसों का किराया जल्द ही बढ़ सकया है, क्योंकि टोल टैक्स का भार आम जनता पर पड़ना तय है। वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से बढ़ाई गई टोल दरें 31 मार्च रात 12 बजे से लागू हो गई हैं, जिसका सीधा असर हरियाणा रोडवेज की बसों के किराये पर भी पड़ने की संभावना है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से गंगायचा जाट टोल पर बसों का एक तरफ का टैक्स 265 रुपये से बढ़ाकर 290 रुपये कर दिया है। इसके अलावा काठूवास टोल प्लाजा पर 220 रुपये एक तरफ तथा खेड़कीदौला टोल पर 205 से बढ़ाकर 235 रुपये निर्धारित किया गया है।

माना जा रहा है कि टोल दरें बढ़ने के कारण रेवाड़ी-नारनौल, रेवाड़ी-रोहतक और रेवाड़ी-गुरुग्राम-दिल्ली रूट की बसों में किराया बढ़ सकता है, क्योंकि तीनों ही रूटों पर टोल प्लाजा लगते हैं। इसके कारण यहां से गुजरने वाली हरियाणा रोडवेज की बसों को टोल टैक्स के रूप में अतिरिक्त राशि खर्च करनी पड़ेगी। ऐसे में रोडवेज की बसों में यात्र करने वाले यात्रियों की जेब पर भी किराये का अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा। स्थानीय डिपो से तीनों रूटों पर विभिन्न राज्यों एवं जिलों के लिए प्रतिदिन सैकड़ों बसों का संचालन किया जाता है।

यहां पर बने हैं टोल प्लाजा

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से रेवाड़ी-नारनौल रूट गांव काठूवास में टोल प्लाजा बनाया हुआ है। इसके अलावा रेवाड़ी-रोहतक रूट पर गंगायचा गांव में तथा रेवाड़ी-गुरुग्राम-दिल्ली रूट पर खेड़की दौला में टोल प्लाजा बना हुआ है। इन तीनों रूटों से ही विभिन्न राज्यों एवं प्रदेश के जिलों के लिए बसें होकर जाती हैं। इसके कारण बढ़ी हुई टोल दरों का बोझ यात्रियों पर भी पड़ने की संभावना है।

रितु शर्मा (ट्रैफिक मैनेजर रोडवेज, रेवाड़ी) का कहना है कि निदेशालय से हमारे पास अभी किराया बढ़ाने से संबंधित कोई भी आदेश नहीं आए हैं। अगर निदेशालय की ओर से इस संबंध में आदेश आते हैं तो उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

 

पीके कौशिक (परियोजना निदेशक, एनएचएआइ) की मानें तो दूसरे पैकेज को एक अप्रैल से चालू करने का लक्ष्य रखा गया था। खुशी है कि तय समय के दौरान इसे चालू कर दिया गया। अब जून तक पहले पैकेज को हर हाल में चालू करने का प्रयास होगा। इसके लिए दिन-रात काम चल रहा है।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment